ठेला पर नाश्ता बेच कर गुजर-बसर करने वाले युवक की गला रेतकर हत्या

0
13
Murder
Advertisement

Murder in Panki : पलामू (Palamu) जिले के पांकी (Panki) थानांतर्गत बिजली ऑफिस के पास बुधवार की देर रात एक युवक की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गयी।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय अजय चंद्रवंशी के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी।

मिली जानकारी के अनुसार अजय चंद्रवंशी पांकी चौक पर ठेला लगाकर नाश्ता बेचने का काम करता था।

घटना के दिन पत्नी भी घर पर नहीं थी वह अपने मायके गई हुई थी। मृतक के दो बेटी और दो बेटे हैं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।