Jharkhand News: पिठौरिया थाना प्रभारी पु.अ.नि. अभय कुमार को 21 अगस्त 2025 को लुंबा उरांव हत्या मामले में तेजी से खुलासा करने और थाना क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने के लिए सम्मानित किया गया।
शनिवार को रांची में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में SP (ग्रामीण) ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ये उपलब्धि अभय की कर्तव्यनिष्ठा और पुलिसिंग की मिसाल है।
SP ने की तारीफ
SP (ग्रामीण) ने अभय कुमार की कार्यकुशलता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि अभय की तत्परता और एक्टिव अप्रोच ने न सिर्फ इस गंभीर हत्या केस को सॉल्व किया, बल्कि इलाके में आम लोगों का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ाया। SP ने कहा, “ऐसे ऑफिसर्स हमारी फोर्स की शान हैं।” सम्मान समारोह में अभय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
क्या था लुंबा उरांव केस?
लुंबा उरांव हत्या मामला पिठौरिया थाना क्षेत्र का हाई-प्रोफाइल केस था। अभय कुमार ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई कर इस केस का खुलासा किया, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हुआ।
उनकी सतर्कता और तकनीकी जांच ने कम समय में केस सॉल्व करने में मदद की। इसके अलावा, थाना क्षेत्र में चोरी, छिनतई और अन्य अपराधों पर भी कंट्रोल किया गया।
कानून-व्यवस्था की मिसाल
पिठौरिया थाना क्षेत्र में अभय कुमार ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उनकी लीडरशिप में पुलिस ने कई छोटे-बड़े केस सॉल्व किए, जिससे इलाके में शांति बनी रही। SP ने कहा कि अभय का ये डेडिकेशन बाकी पुलिसकर्मियों के लिए भी प्रेरणा है।
लोगों में बढ़ा भरोसा
इस सम्मान से न सिर्फ अभय कुमार का हौसला बढ़ा, बल्कि स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ। अगर ऐसे ही अफसर सक्रिय रहें, तो अपराध पर और सख्ती से लगाम लग सकती है।