Homeझारखंडमुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना कार्यक्रम की रांची में तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना कार्यक्रम की रांची में तैयारी पूरी

Published on

spot_img

Mayyan Samman Yojana program completed in Ranchi: झारखंड मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना (Mayyan Samman Yojana) के तहत सम्मान राशि वितरण के लिए प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों पूरी कर ली गयी है। आला अधिकारियों ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजीव लोचन बक्शी एवं वरीय Police अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में पांच जिलों के लाभुक शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल नामकुम स्थित खोजा टोली ट्रेनिंग ग्राउंड में तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर एक बजे से तीन बजे तक निर्धारित है। प्रमण्डल के पांचों जिले से आने वाले लाभुकों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम स्थल में अलग-अलग जिले के लिए Enclosure बनाये गये हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारी, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के निर्देश में लाभुक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे।

हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होगी। साथ ही भोजन, पार्किंग, मीडिया आदि के लिए व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त के जरिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम स्थल में तीन गेट बनाये गये हैं, जहां से लाभुक प्रवेश करेंगे। हर गेट पर मेटल डिटेक्टर से प्रवेश करने वालों की जांच की जायेगी। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सौ से ज्यादा दण्डाधिकारी एवं दो हजार से ज्यादा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम में रांची जिला के विभिन्न प्रखण्डों एवं अन्य जिलों से लाभुकों को लेकर आने वाले बसों के लिए रुट निर्धारित किया गया है।

संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ताकि Traffic जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त के जरिये आगंतुकों से रिंग रोड का सहारा लेकर आने को कहा गया है ताकि शहर में किसी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

झारखंड मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि वितरण के लिए प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त के जरिये प्रतिनियुक्त पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी अपने निर्धारित स्थल में निर्धारित कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी के सहयोग और बेहतर तालमेल से बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजित होगा।

spot_img

Latest articles

रांची में रेडिसन ब्लू होटल संग रोशनी के त्योहार में हों शामिल, चटोरी गली ब्रंच में लें स्ट्रीट फूड का मजा

Radisson Blu Hotel Ranchi: रेडिसन ब्लू होटल रांची सभी शहरवासियों और मेहमानों को दिवाली की...

लोअर बाजार थाने के ASI, हवलदार और सिपाही सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, SSP बोले…

Ranchi News: झारखंड पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का नया दौर शुरू हो...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

खबरें और भी हैं...

रांची में रेडिसन ब्लू होटल संग रोशनी के त्योहार में हों शामिल, चटोरी गली ब्रंच में लें स्ट्रीट फूड का मजा

Radisson Blu Hotel Ranchi: रेडिसन ब्लू होटल रांची सभी शहरवासियों और मेहमानों को दिवाली की...

लोअर बाजार थाने के ASI, हवलदार और सिपाही सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, SSP बोले…

Ranchi News: झारखंड पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का नया दौर शुरू हो...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...