रांची लोकसभा में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

News Aroma Desk

Ranchi Loksabha: रांची जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे से ही सभी मतदान केंद्र पर Voting शुरु हो गयी थी। सभी पोलिंग पार्टी, सेक्टर ऑफिसर ,जोनल ऑफिसर पूरी तरह से मुस्तैद रहे। समय-समय पर Law and Order से संबंधित प्रतिवेदन भी लगातार प्राप्त किये जा रहे थे।

रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 2037 बूथों पर कंट्रोल रूम से Web Casting हो रही थी। जिले में एक फूल फेज कंट्रोल रूम काम कर रहा थाए जहां जहां से किसी भी प्रकार के सुझाव और शिकायत आ रही थी।

वहां तुरंत त्वरित कार्रवाई की जा रही थी। सभी पोलिंग पार्टी EVM मशीन लेकर धीरे-धीरे पहुंच रहे है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

सिन्हा शनिवार रात पंडरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए गये स्ट्रांग रूम में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। पहले लेयर में CRPF , दूसरे लेयर में झारखंड स्टेट आर्म्ड पुलिस, तीसरे लेयर में District Armed Police तैनात रहेंगे।

x