झारखंड

Congress President Election : झारखंड के 319 डेलीगेट्स करेंगे मतदान

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान (Vote) की तिथि निर्धारित की गयी है।

इसमें झारखंड (Jharkhand) प्रदेश कांग्रेस के 319 स्टेट डेलिगेट्स (State Delegates) अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने राज्य के सभी प्रदेश डेलीगेटों से 17 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करने का अपील किया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के लिए होने वाला चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होगा।

दूरभाष के माध्यम से होंगे चुनाव

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने सभी डेलिगेटों को दूरभाष (Phone) के माध्यम से होने वाले चुनाव में मतदान करने से संबंधित सारी सूचना उपलब्ध करा दी है।

मुंजनी ने बताया कि मतदान के दौरान पीआरओ प्रकाश जोशी, एपीआरओ भवेश चौधरी एवं जितेन्द्र कसाना 16 अक्टूबर को नई दिल्ली (New Delhi) से रांची (Ranchi) पधार रहे हैं और उनकी निगरानी में ही मतदान की सारी प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker