पुलिस कर्मियों को मिलने वाले राशन का SSP ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

News Aroma Desk

SSP inspected the Ration : 25 मई को धनबाद लोकसभा (Dhanbad Lok Sabha) क्षेत्र में होने वाली वोटिंग को लेकर बाहर से आए सभी जवानों को मंगलवार को उनके बूथ वाले नजदीकी थाना और जहां उनके ठहरने का स्थान बनाया गया है, वहां भेज दिया गया।

सभी जवानों और पदाधिकारियों में सूखा राशन वितरित किया गया। SSP ह्रदीप पी जनार्दनन ने पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में जाने वाले Police पदाधिकारी / कर्मियों को मिले सूखा राशन का निरीक्षण किया।

उन्होंने देखा कि सभी को प्रर्याप्त मात्रा में राशन मिल रहा है या नहीं।

सभी को धनबाद लिखे हुए झोला में सत्तू का पैकेट, गुड़, नमक, प्याज, बिस्कुट, ग्लूकोज, ORS, नमकिन भुजिया, पानी की बोतल व अन्य सामान देकर रवाना किया गया है।

SSP ने पुलिस केंद्र धनबाद में ACB DSP, पाकुड़, देवघर, साहिबगंज, दुमका से चुनाव कराने आए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

x