दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

0
33
Accident Happened Near toll Plaza
Advertisement

Seraikela-Kharsawan Road Accident : सरायकेला-खरसांवा जिले में आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के MTC मॉल के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए MGMअस्पताल ले जाया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी पर सवार तीन युवक गम्हरिया (Gamhariya) की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान इनकी ऑटो से टक्कर हो गई।

ऑटो से टकराकर गिरने के बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।