यह कैसा जुनून!, रील बनाने के लिए बंद खदान के गड्ढे में कूद गया युवक,चली गई जान

News Aroma Desk

Shoot Instagram Reels: रील बनाने के जुनून ने 18 साल के एक युवक की जिंदगी छीन ली। मामला साहिबगंज (Sahibganj) जिले का है।

बताया जा रहा है कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करम पहाड़ स्थित बंद खदान में मोहम्मद तौसीफ ने सोमवार को छलांग लगा दी।

यह कैसा जुनून!, रील बनाने के लिए बंद खदान के गड्ढे में कूद गया युवक,चली गई जान

JHARKHAND NEWS Shoot Instagram Reels What kind of passion is this! A young man jumped into the pit of a closed mine to make a reel, lost his life.

करीब 6 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी Dead Body रात में निकाली गई। SP कुमार गौरव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि रील व Video बनाने के चक्कर में ऐसी किसी जगह पर न जाएं, जहां जान का खतरा हो।

लोगों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने युवक के शव का पोस्टमार्टम किया।

इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत Jiravabari Police ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

दोस्तों ने मना किया, पर नहीं माना

यह कैसा जुनून!, रील बनाने के लिए बंद खदान के गड्ढे में कूद गया युवक,चली गई जान

JHARKHAND NEWS Shoot Instagram Reels What kind of passion is this! A young man jumped into the pit of a closed mine to make a reel, lost his life.

वायरल Video में साफ आवाज सुनाई दे रहा है कि दोस्तों ने मना किया कि मत जाओ। वह काफी ऊंची जगह है। तुम छलांग मत लगाओ।

दोस्तों की बात मानने से उसने इनकार कर दिया, जबकि उसका एक दोस्त इस जगह पर वीडियो भी बना रहा था। 40 फीट ऊपर पहाड़ पर खड़े होकर उसने खाईनुमा तालाब में छलांग लगा दी।

x