Mandar Robbery: 19 मई की रात को सियार पतरा के पास पांच अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर शादी समारोह (Wedding Ceremony) से घर जा रहे बेड़ो के सेमरा निवासी अजय उरांव और उसके दो अन्य साथियों से दो मोबाइल लूट (Loot) लिया था।
लूटपाट के दौरान ही पकड़े गए अल्फाज अंसारी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर ही दोनों नाबालिग पकड़ गए, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं।
मांडर टांगरबसली पंचायत (Tangerbasli Panchayat) के नवाटांड़ रोड में सियारपतरा के पास तीन दिन पहले हुई लूट के मामले में दो नाबालिगों को मंगलवार को मांडर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त एक कट्टा और एक गोली जब्त किया गया है।
लूटकांड में शामिल नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा