रामगढ़ में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ शहर में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की तस्करी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसके पास से छह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

Digital Desk

Smuggler arrested with brown sugar in Ramgarh : रामगढ़ शहर में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की तस्करी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसके पास से छह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

इस मामले की जानकारी बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ पुलिस को शहर में ब्राउन शुगर मादक पदार्थ की तस्करी करने की सूचना मिली थी।

इस सूचना के आधार पर मंगलवार के देर रात रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर और पुलिस की टीम ने राजा बांग्ला के पास ट्रैप बिछाया। इस दौरान एक ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे युवक रितेश कुमार उर्फ बॉबी को पुलिस ने पकड़ा।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बस स्टैंड के पीछे आदर्श नगर में रहता है और वह ब्राउन शुगर की तस्करी करता है। उसके पास से 6 ग्राम Brown Sugar मिल है। साथ ही एक वजन करने वाला मशीन, एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसके अलावा उसकी मोटरसाइकिल जेएच 24 जे 5230 को जप्त किया गया है।

चतरा से सप्लाई होता है ब्राउन शुगर

पूछताछ के दौरान रितेश ने PolicE को बताया कि रामगढ़ शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई चतरा जिले से होती है। उसके अलावा इस टीम में कई लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी करते हैं। उसने कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। साथ ही ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले टीम की भी जानकारी दी है।

x