Homeझारखंडजमशेदपुर में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर कड़ा विरोध, खेल मंत्री की तस्वीर...

जमशेदपुर में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर कड़ा विरोध, खेल मंत्री की तस्वीर जलाई

Published on

spot_img

Jharkhand News: जमशेदपुर में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (पूर्वी भारत) के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का जोरदार विरोध किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोषों की शहादत आज भी ताजा है।

ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीद परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। गंभीर ने साफ लफ्जों में कहा कि जब तक पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद पनपता रहेगा और हमारे जवानों पर हमले होते रहेंगे, तब तक क्रिकेट संबंध कतई स्वीकार्य नहीं।

मैच रद्द करने की अपील

AISSF ने सरकार और BCCI से गुजारिश की कि शहीदों की कुर्बानी का सम्मान करते हुए एशिया कप 2025 का ये मैच रद्द कर दिया जाए। पहलगाम हमला, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF ने 26 पर्यटकों की हत्या की थी, ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक्स किए, लेकिन क्रिकेट जैसे खेलों से रिश्ते अब भी बने हुए हैं। गंभीर का कहना है कि ये पाकिस्तान को सॉफ्ट सिग्नल देना है।

प्रदर्शन में तस्वीर जलाई

प्रदर्शन के दौरान सिख संगठन के सदस्यों ने खेल मंत्री मनसुख मंडाविया की तस्वीर जला दी। ये विरोध एशिया कप का ग्रुप A मैच है, जो 14 सितंबर 2025 को दुबई में होना है।

साकची इलाके में ये धरना आयोजित किया गया, जहां लोगों ने नारेबाजी की। इसी तरह, शिवसेना UBT और AAP जैसे संगठनों ने भी मैच का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हुई, लेकिन कोर्ट ने कहा कि “ये तो सिर्फ एक मैच है, चलने दो।”

कौन-कौन था मौजूद?

प्रदर्शन में रणजीत सिंह जोहरा, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, रौनक सचदेव, जगप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, मनमीत लूथरा, इंद्रपाल सिंह भाटिया, अमित खरबंदा, जितेंद्र सिंह और शालू जैसे कई सदस्य शामिल थे। AISSF का स्टैंड साफ है – आतंकवाद खत्म होने तक इंडिया-पाक क्रिकेट बंद।

विवाद बढ़ा, लेकिन मैच होगा?

एशिया कप में इंडिया ने UAE को हराया, पाकिस्तान ने ओमान को, लेकिन IND vs PAK मैच को लेकर बॉयकॉट के कॉल्स तेज हो गए हैं।

कई IPL टीम्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया। क्या ये विरोध मैच रद्द करवा पाएगा? देशभक्ति की ये लहर सिख समुदाय से निकलकर पूरे देश में फैल रही है।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...