Jharkhand News: रांची के इटकी थाना क्षेत्र के भंडरा गांव में शनिवार (10 मई 2025) देर रात 31 वर्षीय शंकर कुमार उर्फ शंकर पाहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 11 बजे की है।
पुलिस के अनुसार, शंकर अपने परिवार के साथ गांव में एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था। समारोह में खाना खाने के बाद वह नशे की हालत में घर लौटा। घर पहुंचने पर उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में आकर शंकर ने पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया और खुद को मकान के अंदर बंद कर लिया। इसके बाद उसने पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
मकान के अंदर से आवाज सुनकर पत्नी चिल्लाने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शंकर को नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।




