Jharkand News: पलामू जिले के सतबरवा थाना एरिया के दुलसुलमा पंचायत के हुडमुड गांव में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र सिंह उर्फ बड़कू सिंह (28) के रूप में हुई है। मजदूरी करने वाला सुरेंद्र शराब का आदी था, और सोमवार रात घर लेट पहुंचने पर पत्नी ने दरवाजा न खोला तो उसने पास के पहाड़ी टीले पर बैर के पेड़ पर सुसाइड कर लिया।
सतबरवा थाने के ASI अमित उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ साइट पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से उतारा। पंचनामा किया, फिर मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। दोपहर को PM हुआ, रिपोर्ट का वेट। सुरेंद्र के पीछे पत्नी और 1 साल का बच्चा छूट गया।
इनफो के मुताबिक, सुरेंद्र सोमवार लेट नाइट घर आया। दरवाजा खटखटाया, लेकिन वाइफ ने नहीं खोला। गुस्से में वो घर के पास ही पहाड़ी पर चला गया और बैर के पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गया। सुबह ग्रामीणों को शव दिखा। रात में कुछ आवाजें सुनाई दीं, लेकिन जंगली जानवरों के डर से कोई बाहर न निकला।
खबर फैलते ही दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, पंचायत कमिटी मेंबर जगदीश सिंह, अशोक मिस्त्री समेत सैकड़ों ग्रामीण साइट पर पहुंचे। गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है।


