लोहरदगा में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

0
12
Youth Arrested with Weapon in Lohardaga
Advertisement

Youth Arrested with Weapon in Lohardaga : लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेमरडीह निवासी उदित उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

SP हरीश बिन जमा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेमरडीह गांव (Semardih village) निवासी उदित उरांव के पास अवैध हथियार है।

मामले को लेकर SP द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम (Raid Team) ने उदित उरांव के घर की तलाशी ली तो उसके सोने वाले कमरे में रखे टेबल के अंदर एक देसी कट्टा पाया गया। छापामारी दल द्वारा उदित उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में किस्को थाना में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है।