क्राइमझारखंड

पलामू में ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर 20 लाख की ठगी

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के दंगवार OP क्षेत्र के कई लोगों से बहला फुसलाकर दो नन बैंकिंग (Non Banking) वेलफेयर कंपनियों के नाम पर 20 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।

इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर दंगवार पंचायत के मुखिया (Chief) को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि बीमा कराने और पैसा जमा करने के नाम पर उगाही की गई है। जब एजेंटों (Agents) से पैसे की मांग की गई तो उन्होंने बैंक बंद होने का बहाना बनाकर हम गरीबों का पैसा हजम कर लिया।

ग्रामीणों ने कहा कि एजेंटों द्वारा पैसा जमा करने से संबंधित रसीद दिया गया

इस संबंध में दंगवार ओपी प्रभारी (OP Charge) को भी आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि एजेंटों द्वारा पैसा जमा करने से संबंधित रसीद दिया गया।

पैसा मैच्यूरिटी (Paisa Maturity) होने के बाद पैसा नहीं मिला। ग्रामीणों ने नन बैंकिंग के अभिकर्ताओं पर पैसा हड़पने की बात कही है।

जिन लोगों का नन Banking में पैसा जमा किया गया है, उनमें मुख्य रूप से कलावती देवी, विमला देवी, अशोक गुप्ता, पयहारी, रविंद्र मेहता, उमा देवी, बेगम खातून, गुलाब गुप्ता, एतवारी देवी सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker