Home झारखंड झारखंड : पेट्रोल पंप मालिक से 1.65 लाख की लूट, पुलिस ने बरामद किया 83,190 रुपये ; दो गिरफ्तार

झारखंड : पेट्रोल पंप मालिक से 1.65 लाख की लूट, पुलिस ने बरामद किया 83,190 रुपये ; दो गिरफ्तार

0
झारखंड : पेट्रोल पंप मालिक से 1.65 लाख की लूट, पुलिस ने बरामद किया 83,190 रुपये ; दो गिरफ्तार
#image_title

न्यूज़ अरोमा साहिबगंज: साहिबगंज-गोविंदपुर रोड पर सवैया के पास पेट्रोल पंप के मालिक से 1.65 लाख की लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, हेलमेट, दो बाइक और लूटे 83,190 रुपये भी बरामद किए हैं।

एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन पहाड़ के वृंदावन से ठाकुर सोरेन को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर बरहेट के हाथीगढ मांझी टोला से अंथोनी हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है। ठाकुर सोरेन के घर से एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है।