Ranchi : झारखंड में पुलिस व्यवस्था को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा और जरूरी फैसला लिया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए दो महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं के लिए बजट जारी कर दिया है। इस फैसले से राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी।
हजारीबाग और दुमका में बनेंगे नए अत्याधुनिक भवन
इस योजना के तहत Hazaribagh में एक आधुनिक वायरलेस भवन बनाया जाएगा। वहीं Dumka में सुरक्षित मैगजीन भवन यानी शस्त्रागार भंडार का निर्माण किया जाएगा। दोनों ही भवन पुलिस की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।

पुलिस संसाधनों को मजबूत करने की लगातार कोशिश
झारखंड पुलिस मुख्यालय लंबे समय से पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने और तकनीकी संसाधनों को अपडेट करने पर काम कर रहा है। दुमका सामरिक दृष्टि से अहम क्षेत्र है, इसलिए वहां हथियारों और गोला-बारूद के सुरक्षित भंडारण के लिए मैगजीन भवन की जरूरत महसूस की गई। वहीं हजारीबाग में संचार व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए वायरलेस भवन जरूरी माना गया।
परियोजनाओं की लागत और निर्माण एजेंसी
दोनों भवनों का निर्माण Jharkhand Police Housing Corporation Limited द्वारा कराया जाएगा। हजारीबाग में बनने वाले वायरलेस भवन पर लगभग 2.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं दुमका में बनने वाले मैगजीन भवन की लागत 1.95 करोड़ रुपये तय की गई है।
छात्र की नजर से
यह फैसला दिखाता है कि सरकार पुलिस व्यवस्था को समय के साथ आगे बढ़ाना चाहती है। नए भवन बनने से पुलिस का काम आसान होगा और सुरक्षा व्यवस्था भी और मजबूत होगी।




