Jharkhand Ranchi News: झारखंड कैबिनेट की अगली मीटिंग 24 सितंबर (बुधवार) को प्रोजेक्ट भवन में होने वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चेयर करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग (कोऑर्डिनेशन) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है कि काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की ये मीटिंग अपराह्न 3:00 बजे से शुरू होगी। सभी डिपार्टमेंट्स के मिनिस्टर्स अटेंड करेंगे।
क्या होगा एजेंडे में? महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फोकस
इस मीटिंग में कई क्रूशियल डिसीजन एक्सपेक्टेड हैं। पिछले सेशन्स की तरह, यहां लॉ एंड ऑर्डर, इकोनॉमिक डेवलपमेंट, हेल्थकेयर और एजुकेशन से जुड़े प्रपोजल्स पर मुहर लग सकती है। CM सोरेन की लीडरशिप में झारखंड गवर्नमेंट ने हाल ही में रिफॉर्म्स पर जोर दिया है, जैसे 2 सितंबर को 66 प्रपोजल्स अप्रूvd हुए थे। कल की मीटिंग भी स्टेट के डेवलपमेंट को बूस्ट देने वाली हो सकती है।
सभी मिनिस्टर्स को अटेंडेंस अनिवार्य है, ताकि कोई बड़ा इश्यू पेंडिंग न रहे। मीटिंग के बाद ऑफिशियल रिलीज में डिटेल्स शेयर होंगी। क्या नए पॉलिसी चेंजेस या बजट अपडेट्स आएंगे? वेट एंड वॉच!


