Jharkhand Ranchi News: दुर्गा पूजा के भव्य मौके पर राजधानी रांची लाइट्स से चमक रही है। नगर निगम ने स्पेशल ड्राइव चलाकर सुनिश्चित किया कि कोई गली, चौक, पंडाल या रोड डार्क न रहे। ये युद्धस्तर का अभियान निगम प्रशासक के ऑर्डर पर चला, ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के पूजा एंजॉय कर सकें।
निगम की इलेक्ट्रिकल विंग ने 28 स्पेशल टीम्स बनाईं। इन टीम्स ने नॉन-स्टॉप पूजा कमेटियों से कांटेक्ट किया। खराब लाइट्स को रिपेयर किया, नई लगाईं। कई एरियाज का इंस्पेक्शन कर ऑन-द-स्पॉट मरम्मत हुई।
शहर की 172 पूजा कमेटियों से डायरेक्ट बातचीत कर उनकी डिमांड्स पूरी की गईं। जहां अंधेरा था, वो ब्लैक स्पॉट्स पर फ्रेश लाइटिंग इंस्टॉल की।
पंडाल्स से चौराहों तक रौशनी
निगम की टीमें कंटीन्यूअस राउंड्स ले रही हैं। पूजा पंडाल्स के अलावा मेन चौक-चौराहों को स्पेशल डेकोरेट और ब्राइट किया गया। निगम का मैसेज क्लियर: दुर्गा पूजा हो या आने वाले फेस्टिवल्स, शहर को क्लीन, सेफ और शाइनिंग रखना हमारी टॉप प्रायोरिटी।
अगर कहीं पाथ-लाइट खराब लगे, तो टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर कॉल करें- तुरंत फिक्स हो जाएगा!