हेमंत सोरेन से अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने की मुलाकात

0
15
Players participating in the International Para Throw Ball competition met Hemant Soren
Advertisement

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मंगलवार को झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखंड से चयनित अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल खिलाड़ियों (International Para Throw Ball Players) ने मुलाकात की।

खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मलेशिया में आयोजित पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता (Para Throw Ball Competition) में भारतीय टीम के पुरुष और महिला दोनों वर्गों ने स्वर्ण पदक जीता है।

भारतीय पैरा थ्रो बॉल टीम के महिला वर्ग में झारखंड से अनीता तिर्की, तारामणि लकड़ा, महिमा उरांव, प्रतिमा तिर्की एवं अंसुता टोप्पो शामिल थीं। पुरुष वर्ग में मुकेश कंचन एवं सनोज महतो शामिल थे।

पदाधिकारी एवं झारखंड से चयनित सभी खिलाड़ी थे उपस्थित

मुख्यमंत्री के समक्ष खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रतियोगिता में झारखंड से चयनित सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी पैरा थ्रो बॉल खिलाड़ियों (Para Throw Ball Players) को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पैरा थ्रो बॉल एसोसिएशन झारखंड (Para Throw Ball Association Jharkhand) के पदाधिकारी एवं झारखंड से चयनित सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।