झारखंड

झारखंड : महंगाई, बेरोजगारी और बालू संकट के मुद्दे पर मजदूरों का प्रदर्शन दो अगस्त को

रांची: राज्य के मजदूर (Worker) महंगाई, बेरोजगारी और बालू संकट जैसे मुद्दों को लेकर दो अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस दिन विधानसभा के समक्ष कूटे मैदान में मजदूरों का आंदोलन (Movement) होगा, जिसमें राज्य भर के मजदूर (Worker) शामिल होंगे। इसमें जन संगठनों की सहभागिता भी होगी। प्रदर्शन का आयोजन झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन ने किया है।

भुवनेश्वर केवट ने बताया कि रोजगार के अभाव में मजदूरों (Workers) के सामने भुखमरी (Starvation) की समस्या उत्पन्न हो गई है। बालू संकट के कारण उन्हें रोजगार (Employment) नहीं मिल रहा है।

Covid की मार से मजदूर उबर ही रहे थे कि बालू संकट और बढ़ती महंगाई के उनके सामने भुखमरी की स्थिति ला दी है। ऐसे में मजदूर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

PDS की सुविधा में मजदूरों को नहीं मिल रहा गेहूं

केवट ने कहा कि सरकार की ओर से PDS की सुविधा है, जो मजदूरों (Workers) की राहत है लेकिन इससे गेंहू नहीं मिल रहा है।

ऐसे में अगर सरकार चावल देना भी बंद कर दे तो मजदूरों (Workers) के सामने भूखे मरने की नौबत आ जायेगी। ऐसे में मजदूरों के सामने प्रदर्शन करना ही एक मात्र विकल्प है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker