झारखंड

शिबू सोरेन की बेटी अंजनी सोरेन भी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव,जानिए कहां से…

इस सीट पर Anjani Soren का मुकाबला भाजपा के नबा चरण माझी (Naba Charan Majhi) और बीजद के सुदाम मरांडी (Sudam Marandi) से है।

Hemant Soren Sister Anjani Soren : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज लोकसभा सीट (Mayurbhanj Lok Sabha Seat) से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की बहन अंजनी सोरेन (Anjani Soren) को चुनाव मैदान में उतारा है।

पार्टी ने  बुधवार को इसकी घोषणा कर दी है। पिछली बार भी उन्हें इसी सीट से प्रत्याशी बनाया था।

BJP और BJD से होगा मुकाबला

इस सीट पर Anjani Soren का मुकाबला भाजपा के नबा चरण माझी (Naba Charan Majhi) और बीजद के सुदाम मरांडी (Sudam Marandi) से है।

दिलचस्प बात यह है कि सुदाम मरांडी कभी ओडिशा में JMM की कमान संभालते थे।

ऐसे में अब झामुमो ने मयूरभंज से सुदाम के खिलाफ हेमंत सोरेन की बहन को उतारा है।

बता दें कि भाजपा ने इस बार मयूरभंज सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू को हटाकर नबा चरण माझी को प्रत्याशी बनाया है।

पिछली बार मिली हार

पिछली बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अंजनी सोरेन को 1,35,552 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहीं।

इस सीट पर भाजपा के बिशेश्वर टुडू ने जीत हासिल किया था।

उन्हें कुल 42.1 फीसदी वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर बीजद के प्रत्याशी रहे। पिछले चुनाव में मयूरभंज सीट से कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झामुमो ने दोबारा अंजनी को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker