Homeझारखंडखूंटी में तीन प्रखंडों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी, 27 मई...

खूंटी में तीन प्रखंडों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी, 27 मई को डाले जायेंगे वोट

spot_img
spot_img
spot_img

खूंटी: पंचायत आम निर्वाचन के तहत चतुर्थ चरण में खूंटी जिले के तीन प्रखंडों खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समापत हो गयी।

इसमें ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी 176, मुरहू- 170 और अड़की 160 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी 12, मुरहू 16 और अड़की प्रखंड में 16 है।

इसी प्रकार पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी 18, मुरहू 17 और अड़की 16 तथा जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी दो, मुरहू दो और अड़की एक निर्धारित है।

इन तीनों प्रखंडों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के लिए सात से नौ मई की तिथि निर्धारित है। 10 और 11 मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। 12 मई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा। 27 मई को मतदान और 31 मई को मतगणना होगी।

तीन प्रखंडों में 188030 मतदाता डालेंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड के 188030 मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इनमें खूंटी प्रखंड में 31823 पुरुष और 33427 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार मुरहू में पुरुष मतदाता 32142 और महिला मतदाताओं की संख्या 33829 है, जबकि अड़की 28852 और 27986 महिला मतदाता वोट डालेंगे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...