हजारीबाग में स्कॉर्पियो ने चाचा-भतीजे को रौंदा, एक की मौत

0
29
Advertisement

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरहारा मोड़ स्थित जीटी रोड पर गुरुवार शाम में बरही हरला भुइयां टोली के दो युवकों को एक स्कॉर्पियो (Scorpio) ने रौंद दिया।

इसमें सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई सकलदेव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बरही थाने की पुलिस बरही अनुमंडलीय अस्पताल के एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

घायल युवक को हजारीबाग रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।