झारखंड : फिर चलने लगा गर्मी का तीखा तीर, स्कूलों में 12 मई से शुरू हो जाएगा समर वेकेशन

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची का तापमान सोमवार से मंगलवार के बीच लगभग 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है

News Aroma Media

रांची: चंद दिन गर्मी (Heat) में भी लोगों को सुहाना मौसम का एहसास हुआ। मगर, पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने फिर तीखा तीर चलाना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची का तापमान सोमवार से मंगलवार के बीच लगभग 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है।

इस बीच यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है की रांची के Private Schools  में 12 मई से Summer Vacation शुरू होने जा रहा है। लगभग 12 से 20 मई के बीच सभी स्कूलों ने समर वेकेशन (Summer Vacation)  की घोषणा कर दी है।

झारखंड : फिर चलने लगा गर्मी का तीखा तीर, स्कूलों में 12 मई से शुरू हो जाएगा समर वेकेशन-Jharkhand: The hot arrow started again, summer vacation will start in schools from May 12

किस स्कूल में कब से समर वेकेशन

DAV बरियातू और अन्य : 15 मई
DPS : 14 मई
कैंब्रियन : 12 मई
DAV नंदराज : 13 मई
मनन विद्या मंदिर : 12 मई
सेंट थॉमस : 17 मई
केराली : 12 मई
सरला बिरला : 23 मई
फिरायालाल स्कूल: 19 मई
गुरुनानक स्कूल: 14 मई
ब्रिज फोर्ड स्कूल: 14 मई
ऑक्सफोर्ड स्कूल: 20 मई
विकास स्कूल पुंदाग: 14 मई
संत फ्रांसिस: 13 मई

x