झारखंड

रांची डोरंडा में शाइस्ता की हत्या मामले में पूर्व ADM सहित दो दोषी करार

रांची: दहेज के लिए शाइस्ता हसमत की हत्या (Murder) के मामले में अपर न्यायायुक्त दिनेश राय की कोर्ट ने सोमवार को पूर्व ADM अहमद हुसैन तथा महिला के देवर अंदलीब अहमद काे दोषी करार दिया है। उनकी सजा पर 16 अगस्त को सुनवाई होगी।

सोमवार को कोर्ट ने दोषी पाए जाने के बाद पूर्व ADM काे हिरासत में लेने का आदेश दिया।

इस मामले में देवर अंदलीब अहमद पूर्व से ही जेल में है, उसकी पेशी वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से हुई। इस मामले की आरोपित एक महिला की सास शाहनाज परवीन की Death हो चुकी है।

इस संबंध में मृतका शाइस्ता हसमत के भाई अबु साहलेह नासिर ने बताया कि अपनी बहन की शादी डाेरंडा के रहमत कॉलोनी निवासी अहमद हुसैन के पुत्र आफताब अहमद से 27 दिसंबर 2015 में की थी।

मारपीट और गाली-गालौज की गयी

शादी के कुछ दिन बाद से ही महिला को दहेज (Dowry) के लिए मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा।

दहेज न देने पर 12 जुलाई 2017 को सास, ससुर और देवर ने बिजली की तार से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

अगले दिन जब महिला के पिता सरकारी शिक्षक (Government teacher) हसमत अली ओला, भाई और अन्य परिजन शव लेने पहुंचे तो ससुराल वाले शव देने से इनकार कर दिया।

साथ ही मारपीट और गाली-गालौज की गयी। इससे सदमें में उसी दिन महिला के पिता हसमत अली ओला की मौत हो गयी थी। इसके पूर्व महिला के पिता ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker