झारखंड में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग हो रहे तंग-तबाह, हीट वेव की चपेट में कई जिले

Digital Desk

Heat Wave in Jharkhand : झारखंड (Jharkhand) में भीषण गर्मी ने लोगों को तंग-तबाह कर दिया है। कई जिले हीट वेव (Heat Wave) की चपेट में आ गए हैं। गर्मी से राहत मिलने के आसार अभी कम हैं।

राजधानी Ranchi में मंगलवार को उमस भरी गर्मी का तापमान 41 डिग्री पर कर चुका था बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति महसूस हो रही है।

राज्य के पूर्वी भागों में 31 मई को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसका असर साहिबगंज (Sahibganj), पाकुड़ (Pakud), गोड्डा (Godda), दुमका (Dumka) जिलों में देखने को मिलेगा।

1 और 2 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

आज कई जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट

बुधवार को कई जिलों में Heat Wave को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) है।

साहिबगंज, पाकुड़, गिरिडीह, देवघर और बोकारो में बारिश होने का अनुमान है।

बाकी अन्य जिलों में खासकर दोपहर 11 से लेकर 3:00 बजे तक जबरदस्त हीटवेव चलने के आसार हैं।

x