प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने लगा दी नदी में छलांग, पीछे से प्रेमी ने भी

0
17
When the lover refused to marry, the girlfriend jumped into the river, followed by her lover.
Advertisement

Girlfriend jumped into the river: गढ़वा जिले के कनहर नदी में रविवार को एक प्रेमिका ने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रेमिका को नदी में डूबता देख प्रेमी ने भी नदी में चलांग लगा दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों को बचाया गया।

घटना के संबंध में लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। उसके बुलावे पर वह छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज महामाया मंदिर पहुंची।

जिसके बाद मंदिर में ही लड़की शादी का दबाव बनाने लगी पर लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। उसके बाद लड़की मंदिर से निकलकर कनहर नदी में कूद गई।

इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाना ले गई। वहां परिजनों को बुलाया गया। उसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हुए। उसके बाद मामला सुलझा लिया गया। लड़की छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज और लड़का झारखंड के रंका थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।