झारखंड

झारखंड के DGP 6 अप्रैल को लंबित कांडों की करेंगे समीक्षा

रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) छह अप्रैल को जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) और पुलिस अधीक्षक के साथ लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से DGP छह अप्रैल को दिन के 12 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे।

अधिकतर मामलों में CDR तक नहीं निकला

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर लंबे समय से लंबित कांडों को झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) निपटाने में लगी है। इसके लिए एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।

ADG ने CID के साइबर अपराध एसपी को निर्देश दिया है कि रांची में IT एक्ट से संबंधित सर्वाधिक मामले लंबित हैं। अधिकतर मामलों में CDR तक नहीं निकला है। इसलिए CID के SP साइबर अपराध इस मामले की समीक्षा अपने स्तर से करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker