The general body of RIMS, now : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की जनरल बॉडी (GB) में मंत्री, विभागीय सचिव और निदेशक की वित्तीय शक्ति बढ़ाई गई है। मंत्री की वित्तीय शक्ति बढ़ाकर 15 करोड़, विभागीय सचिव का 2.5 करोड़ और निदेशक को 1.5 करोड़ की वित्तीय शक्ति हो गई है।
मरीज का इलाज फ्री में करवाने का अधिकार
स्पष्ट है कि निदेशक की वित्तीय शक्ति को दस गुणा अधिक बढ़ाया गया है। वैसे मरीज जो आयुष्मान के अंतर्गत नहीं आते, उनके इलाज के लिए रिम्स के HOD अपने स्तर से 50 हजार, निदेशक एक लाख और मंत्री पांच लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं।