Jio ने 5G नेटवर्क के लिए देश भर में 1 लाख टावर लगाए

ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से Internet की रफ्तार अधिक रहती है।

neha@newsaroma.com

नई दिल्ली: देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी Reliance जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट (Internet) सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5G दूरसंचार नेटवर्क (Telecommunication Network) खड़ा करने के मकसद से देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर (Telecommunication Tower) लगाए हैं।

दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, Telecommunication Tower लगाने के मामले में जियो दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है।

Airtel के पास दो सेल इकाइयां

दूरसंचार विभाग के नेशनल EMF पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज (Mega Hertz) और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं।

बृहस्पतिवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास 3 सेल इकाइयां हैं जबकि Airtel के पास दो सेल इकाइयां हैं।

ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से Internet की रफ्तार अधिक रहती है।

ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (MBPS) आंकी गई जबकि एयरटेल 268 MBPS की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

x