टेक्नोलॉजी

Jio ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस Jio Tag, 749 रुपए में…

Jio Tag : टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) Jio ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस (Bluetooth Tracking Device) Jio Tag लॉन्च किया है।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर डिवाइस को 2199 रुपए में लिस्ट किया गया है।

Buyers इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत केवल 749 रुपए में खरीद सकते हैं।

जियो टैग को Jio.com के साथ रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) और जियो मार्ट (Jio Mart) से खरीदा जा सकता है।

कंपनी डिवाइस के साथ एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी (Manufacturing Warranty) भी ऑफर कर रही है।

Jio ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस Jio Tag, 749 रुपए में... Jio launches the cheapest Bluetooth tracking device Jio Tag in India, for Rs 749...

AirTag और SmartTag से होगी टक्कर

कंपनी का यह डिवाइस एपल के AirTag और Samsung SmartTag को टक्कर देगा। एपल के AirTag की कीमत 3,490 रुपए है।

डिवाइस को जियो कम्युनिटी फाइंड फीचर सपोर्ट (Jio Community Find Feature Support) के साथ पेश किया गया है।

JioTag, Apple AirTag और Samsung SmartTag के जैसे ही काम करता है।

यूजर्स इसे स्मार्टफोन से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity) के जरिए जोड़ सकते है और उस आइटम को ट्रैक करने में मदद करता है जिससे ट्रैकर जुड़ा है।

Jio ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस Jio Tag, 749 रुपए में... Jio launches the cheapest Bluetooth tracking device Jio Tag in India, for Rs 749...

JioTag के शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

JioTag में रिप्लेसेबल (Replaceable) CR2032 बैटरी दी गई है, जिसकी लाइफ एक साल तक की है।

Device Bluetooth v5.1 का उपयोग कर User के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है।

यूजर आइटम को ट्रैक करने के लिए इसे अपने वॉलेट, हैंडबैग या किसी अन्य पर्सनल आइटम में रख सकते हैं।

इसके साथ केबल मिलती है, जो ट्रैकर को अन्य Device या Item से एड करना आसान बनाती है।Jio ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस Jio Tag, 749 रुपए में... Jio launches the cheapest Bluetooth tracking device Jio Tag in India, for Rs 749...

कितना है ट्रैकिंग डिस्टेंस?

डिवाइस घर में 20 मीटर तक और बाहर 50 मीटर तक की ट्रैकिंग डिस्टेंस (Tracking Distance) प्रदान करता है।

JioTag का वैट 9.5 ग्राम है। रेगुलर यूज (Regular Use) के आइटम ढूंढ़ने के अलावा ट्रैकर से यूजर के स्मार्टफोन को ट्रैक किया जा सकता है।

फोन के साइलेंट मोड (Silent Mode) में होने पर भी JioTag को डबल-टैप करने से फोन की रिंग बजने लगती है।Jio ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस Jio Tag, 749 रुपए में... Jio launches the cheapest Bluetooth tracking device Jio Tag in India, for Rs 749...

मिलता है यह खास फीचर

Jio कम्युनिटी फाइंड फीचर इस नए Launch किए गए ब्लूटूथ ट्रैकर को सपोर्ट करता है।

यानी जब यूजर लास्ट डिस्कनेक्ट लोकेशन (Last Disconnect Location) पर कनेक्टेड डिवाइस (Connected Devices) को ढूंढ़ने में असमर्थ होता हैं, तो वे अपने JioTag को अपने स्मार्टफोन पर जियो थिंग्स एप्लिकेशन (Jio Things App) पर खोए हुए डिवाइस के रूप में लिस्ट कर सकते हैं और कम्युनिटी फाइंड फीचर खोए हुए JioTag की लोकेशन को सर्च करेगा और रिपोर्ट करेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker