झारखंड

… और इस तरह सड़क पर उतरकर ED पर सवाल खड़ा करने लगे JMM कार्यकर्ता…

Dumka Band: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जमीन घोटाले मामले में ED की पूछताछ के लिए समन भेजने के खिलाफ JMM कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बंद का आह्वान किया। बंद को सफल बनाने को लेकर JMM कार्यकर्ता शनिवार की सुबह से ही समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे दिखे। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से पूछताछ का विरोध करते हुए ED पर सवाल खड़ा कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कर व्यवसायी एवं आम लोगों से दुमका बंद में सहयोग की अपील की। शहर की सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रही। बंद का मिलाजुला असर रहा।

JMM नेता अब्दुल सलाम ने कहा कि ED द्वारा CM से पूछताछ के बाद CM को 10वां समन जारी करना ED की मनसा पर सवाल खड़े करता है। कहीं न कहीं सरकार को परेशान करने की नीयत से ही केंद्र सरकार के इशारे पर पुनः समन जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में लगातार CM हेमंत सोरेन ने ED को CM आवास में पूछताछ के लिए बुलाया था। ED अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker