विदेश

जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया दौरा को किया रद्द, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया ये वजह

Joe Biden : America के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) के बाद पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तय दौरे को रद्द कर दिया।

राष्ट्रपति बाइडेन ने पहले ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीस (PM Albanese) से बात की और उन्हें सूचित किया कि वह ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं।

जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया दौरा को किया रद्द, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया ये वजह- Joe Biden canceled Australia tour, US President told this reason

प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का आमंत्रण भी दिया

साथ ही उन्होंने PM को अमेरिका आने का आमंत्रण भी दिया। इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) की टीम ने कहा कि हम आने वाले वर्ष में ऑस्ट्रेलिया, क्वाड, पापुआ न्यू गिनी और पैसिफिक आइलैंड्स फोरम के नेताओं के साथ जुड़ने के लिए तत्पर हैं।

White House की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति जो बाइडन America लौटेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डिफॉल्ट को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया दौरा को किया रद्द, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया ये वजह- Joe Biden canceled Australia tour, US President told this reason

PM मोदी G-7 के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार PM नरेंद्र मोदी G-7 Group और Quad के साथ-साख तीन शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए छह दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जापान (Japan), पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

बता दें कि PM मोदी 19 मई से 21 मई तक हिरोशिमा में रहेंगे। यहां वह G-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया दौरा को किया रद्द, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया ये वजह- Joe Biden canceled Australia tour, US President told this reason

अमेरिकी नागरिकों पर कर्ज 17 लाख करोड़ डॉलर पार

दरअसल Media Report के मुताबिक अमेरिका में नागरिकों पर कर्ज 17 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया है। 2019 की तुलना की जाए तो कर्ज में 2.90 लाख करोड़ डॉलर बढ़ोतरी हुई है।

वहीं Auto Loan, स्टुडेंट लोन, रिटेल कार्ड, होम इक्विटी लाइन ऑफ क्रेडिट और कंज्यूमर लोन के कर्ज शामिल हैं। लेकिन कर्ज का सबसे बड़ा कारण क्रेडिट कार्ड माना जाता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker