करियरझारखंड

इन कारणों से सहायक आचार्य परीक्षा के 6665 अभ्यर्थियों के रद्द हो गए आवेदन…

जारी सूचना में कहा गया है कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से कक्षा 5) पद के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से होगी।

Assistant Professor : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) ने आवश्यक सूचना जारी कर बताया है कि झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के 6665 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से कैंसिल (Cancel) कर दिए गए हैं।

सूचना में बताया गया है कि 6075 अभ्यर्थियों ने आवेदन के प्रारंभिक चरण को पूर्ण करने के बाद परीक्षा शुल्क (Examination Fee) का भुगतान नहीं किया था, जबकि 590 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद फोटो (Photo) व हस्ताक्षर (Signature) अपलोड नहीं किया था।

ऐसे सभी अभ्यर्थियों का आवेदन कैंसिल कर दिया गया है।

27 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

जारी सूचना में कहा गया है कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से कक्षा 5) पद के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से होगी।

रांची, बोकारो (Bokaro), धनबाद (Dhanbad) व पूर्वर्वी सिंहभूम स्थित केंद्रों पर उक्त परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा के अंतर्गत पेपर-एक तथा पेपर- दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र अलग- अलग जारी होगा।

पेपर-एक का प्रवेश पत्र 24 अप्रैल से तथा पेपर- दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र 29 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध Link के माध्यम से अभ्यर्थी डाउनलोड (Download) कर सकेंगे।

आयोग ने यह भी कहा है कि पेपर-एक में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का पेपर-दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker