झारखंड

खूंटी में आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम में अब तक मिले 31801 आवेदन, 21398 निष्पादित

खूंटी : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे जिले में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है,

जहां स्थानीय ग्रामीणों को उनकी ही पंचायत पहुंच कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को रनिया प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में आये लाभुक को तत्काल बैसाखी उपलब्ध कराई गई।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन का प्रयास है कि दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ लेने सहित स्थानीय स्तर पर आनेवाली समस्याओं के निराकरण को लेकर दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, प्राप्त सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इनमें पेंशन, राशन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, ट्राई साइकिल, कम्बल वितरण, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, वैक्सिनेशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

जिले में अबतक 31801 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 21398 मामले निष्पादित किए जा चुके हैं। इसके अलावा 10195 मामलों को निष्पादित करने की प्रक्रिया जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker