ऑटो

KIA ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च

Kia Sonet Special Edition ‘Aorus’ :  KIA मोटर इंडिया (KIA Motor India) ने भारत (India) में सब फोर मीटर SUV Sonnet का स्पेशल एडिशन (Special Edition) लॉन्च कर दिया है।

Sonnet का ऑरोस (Aurochs) एडिशन इसके HTX Varriant पर बेस्ड है। इस स्पेशल एडिशन (Special Edition) की कीमत 11.85 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि Top End Variant में 13.45 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमतें Delhi Ex-Showroom हैं। वहीं ऑरोस एडिशन (Aurochs Edition) HTX वैरिएंट से 40,000 रुपए महंगा है।

KIA ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च-KIA launches special edition of the sub four meter SUV Sonet in India

ऑरोस एडिशन के वैरिएंट्स की कीमतें

– 1.0L टर्बो पेट्रोल – IMT ₹11.85 लाख
– 1.0L टर्बो पेट्रोल – DCT ₹12.39 लाख
– 1.5L डीजल – IMT ₹12.65 लाख
– 1.5L डीजल – AT ₹13.45 लाख

कैसा है इंजन?

साउथ कोरियन कार मैन्युफैक्चरर कंपनी (South Korean Car Manufacturer Company) ने सोनेट के Auros Edition को 1.0-लीटर Turbo Petrol Engine और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन (Turbo Diesel Engine) के साथ पेश किया गया है।

पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट (Generate Torque) करता है। ये इंजन 7-Speed ​​Dual-Clutch Automatic Gearbox के साथ ट्यून किया गया है।

वहीं इसका डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm Torque जनरेट करता है। डीजल इंजन को 6-Speed Torque Converter Automatic Gearbox के साथ ट्यून किया गया है।

KIA ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च-KIA launches special edition of the sub four meter SUV Sonet in India

बेहद ही शानदार है डिजाइन

ऑरोस एडिशन (Auros Edition) में कई कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। कार के फ्रंट में Kia की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल (Signature Tiger Nose Grill) दी गई है इसके दोनों ओर हार्टबीट LED DRLs मिलती हैं।

कार में फ्रंट टेंजेरीन एक्सेंट के साथ Auros Front, रियर और साइड स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा कार में 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, Crown Jewel LED Headlamp दिए गए हैं।

वॉइस कमांड से ऑपरेट होगा सनरूफ

कार इलेक्ट्रिक सनरूफ से भी लैस है, जिसे वॉइस कमांड से ऑपरेट Kia जा सकता है। कार 4 कलर ऑप्शन ग्रेविटी ग्रे, Aurora Black Pearl, Sparkling Silver and Glacier White Pearl में अवेलेबल है। सोनेट Aurochs Edition के अंदर बेज और ब्लैक टू टोन में Silver Stitching के साथ सेमी लेदरेट सीट्स हैं।

KIA ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च-KIA launches special edition of the sub four meter SUV Sonet in India

सोनेट ऑरोक्स एडिशन के शानदार फीचर्स

किआ सोनेट Auros Edition में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Android Auto and Apple Car Play Support करता है। ऑडियो आउटपुट के लिए कार में दो Twitter के साथ 4 स्पीकर सिस्टम दिया है।

इसमें Flat-Bottom Steering Wheel, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

KIA ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च-KIA launches special edition of the sub four meter SUV Sonet in India

सेफ्टी के लिए क्या कुछ खास

सेफ्टी के लिए सोनेट ऑरोस एडिशन में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट (VSM) के साथ एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) और चार एयरबैग दिए गए हैं। यह सभी चीजें आपकी सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए लगाए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker