ऑटो

भारत में Komaki ने लॉन्च की नई 2 E-Scooter, सिंगल चार्ज में मिलेगी180 KM तक रेंज

Komaki Electric Scooters: Komaki ने भारतीय बाजार में Komaki LY और Komaki DT 3000 Electric Scooters को लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ई-स्कूटर्स की कीमत एक्सशोरूम 88,000 रुपये और 1.22 लाख रुपये हैं।

Komaki Electric Scooters : Komaki ने भारतीय बाजार में Komaki LY और Komaki DT 3000 Electric Scooters को लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ई-स्कूटर्स की कीमत एक्सशोरूम 88,000 रुपये और 1.22 लाख रुपये हैं।

आइए जानते हैं Komaki LY और Komaki DT 3000 की Features और कीमत के बारे में

Battery

Komaki LY इलेक्ट्रिक स्कूटर में 62.9 वोल्ट लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी पैक दिया गया है जो इसे सिंगल चार्ज में 70-90 किमी तक रेंज देते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 1,500 वाट मोटर दी गई है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं।

Komaki Launches 2 New E-Scooter with Range up to 180 KM in India

Komaki LY Design

Komaki LY के अगले और पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक्स, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में हाइड्रॉलिक शॉक अबजॉर्बर्स दिए गए हैं। ई-स्कूटर को 12-इंच के व्हील्स देने के साथ गार्नेट रैड, जेट ब्लैक और मेटल ग्रे रंगों में पेश किया गया है।

Komaki DT 3000 Battery

Komaki Launches 2 New E-Scooter with Range up to 180 KM in India

Komaki DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3000–वाट बीएलडीसी मोटर दी गई है जो 62वी52एएच लिथियम बैटरी पैक से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110-180 किमी तक रेंज देता है।

15 एंपियर के चार्जर की मदद से इसे भी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में समान ही है।

दोनों ई-स्कूटर्स के Features

दोनों ई-स्कूटर्स के Features

Komaki DT 3000 चार रंगों – मेटल ग्रे, ट्रांसलुसेंट ब्लू, जेट ब्लैक और ब्राइट रैड में उपलब्ध कराया गया है। दोनों के साथ कनेक्टेड तकनीक और ब्लूटूथ के अलावा स्पीकर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने इन दोनों ईवी को कई अन्य हाइटेक फीचर्स भी दिए हैं। जिनमें Regenerative Braking, Mobile Charge Point, Reverse Assist, Cruise Control and Lock By Remote as Standard तौर पर शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Honda जल्द लॉन्च करेगी Flex Fuel Engine वाली Bike, महंगे पेट्रोल से मिलेगी राहत

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker