झारखंड

दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी पति के अधूरे सपनों को करेंगी पूरा, कहा- जनता की सेवा…

वे सोमवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच खुशी है

बोकारो: राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के लगभग दो महीने बाद उनकी पत्नी बेबी देवी (Baby Devi) को मंत्री बनाने की घोषणा कर दी गयी।

वे सोमवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ (Ministerial Oath) लेंगी। इससे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच खुशी है।

बेबी देवी ने मंत्री बनाये जाने पर कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का जो भी आदेश होगा वह उनका पालन करेंगी। साथ ही क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी और पति के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लगातार काम करेंगी।

उल्लेखनीय है कि बेबी देवी (Baby Devi) हेमंत सरकार में 11वीं मंत्री होंगी। वे कुर्मी (महतो) जाति से राज्य की पहली महिला मंत्री बनेंगी।

एक तीर से दो निशाने

डुमरी विधानसभा उपचुनाव (Dumri assembly by-Election) की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी यहां झामुमो और आजसू प्रत्याशी के बीच आमने-सामने के मुकाबले के आसार हैं।

झामुमो की ओर से जगरनाथ महतो की पत्नी (Wife of Jagarnath Mahto) या उनके पुत्र के प्रत्याशी होने की संभावना अधिक है। आजसू ने भी यहां चुनाव मैदान में उतरने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा (Ministerial Announcement) के बाद आजसू के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि, उनके मंत्री बनने से यहां JMM अधिक मजबूत होकर चुनाव मैदान में उतरेगा।

उनके कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दोगुना होगा, इसे नकारा नहीं जा सकता। दूसरी ओर, जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) के पुत्र या पत्नी को प्रत्याशी बनाने से उन्हें सहानुभूति वोट का फायदा भी मिलेगा। यही कारण है कि बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker