Latehar News: लातेहार पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों, कांग्रेस कुमार (24) और साउल अंसारी (26), को गिरफ्तार किया है। दोनों पर सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर खरचा, रिचुघुटा निवासी इंद्रमुनी उरांव से 2,37,600 रुपये की ठगी करने का आरोप है।
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से एक मोबाइल, दो पासबुक, दो ATM कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद किए। यह कार्रवाई गुप्त सूचना और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर की गई।
गुरुवार देर रात मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के सहयोग से लातेहार साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। शुक्रवार को उन्हें देवघर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लातेहार लाया गया।
इस तरह करते थे ठगी
DSP (मुख्यालय) सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि 6 मई को इंद्रमुनी उरांव ने साइबर थाना लातेहार में शिकायत दर्ज की थी कि साइबर अपराधियों ने सुखाड़ राहत योजना के नाम पर ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर उनसे 2.37 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर थाना के पुअनि पिंटू कुमार, आरक्षी सुरेश कुमार सिंह और वीरेंद्र पासवान शामिल थे। टेक्निकल एनालिसिस और सुराग के आधार पर दोनों आरोपियों को मोहनपुर से गिरफ्तार किया गया।
DSP संजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी सरकारी योजना का लालच देकर पीड़िता के बैंक खाते की जानकारी हासिल की और पैसे ट्रांसफर कर लिए। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य संभावित ठगी मामलों की जांच कर रही है।