झारखंड

पुलिस ने रेड मारकर सीज किया 44 लाख रुपये का नशीला पदार्थ, जानिए क्या-क्या…

पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत (Semersot) गांव में छापेमारी कर लगभग 44 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है।

Latehar Police Raid,: पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत (Semersot) गांव में छापेमारी कर लगभग 44 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है।

बरामद सामग्रियों में 4.2 किलोग्राम अफीम (Opium), 32 किलोग्राम गांजा और 46 किलोग्राम डोडा (Doda) हैं। पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें इंद्र देव गंझु और आदित्य गंझु शामिल हैं। दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत गांव के रहने वाले हैं।

इस संबंध में SP अंजनी अंजन ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर बालूमाथ DSP आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सेमरसोत गांव में छापेमारी की। इस दौरान आदित्य और इंद्रदेव के घर में अफीम, गांजा और डोडा बरामद हुआ।

इसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 44 लाख रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पत्रकार वार्ता में बालूमाथ DSP आशुतोष कुमार सत्यम, लातेहार DSP Arvind Kumar समेत अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker