बिहार

पटना समेत बिहार के 25 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का Alert

पटना: पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी Patna समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार जोरदार बारिश (Rain) हो रही है।

इस बीच मौसम विभाग (Weather department) ने बिहार के 25 जिलों में अगले कुछ दिनों तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहने की जानकारी दी है। इन जिलों में वज्रपात के साथ कहीं हल्की तो कहीं ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में आज यानी शनिवार को ठनका गिर सकता

मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का Alert जारी किया है उसमें औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुधबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार हैं। इन जिलों में आज यानी शनिवार को ठनका गिर सकता है।

उल्लेखनीय है कि पटना सहित बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को आधी रात के बाद ज़ोरदार बारिश और कही बूंदाबांदी हुई।

भागलपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई, जो 15 मिलीमीटर Record की गई। राजधानी पटना के कई इलाके में रात भर बादल गरजते रहे और जोरदार बारिश होती रही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker