झारखंड

रामगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी शराब, पटना और दरभंगा के युवक गिरफ्तार

पलामू: शराब प्रतिबंधित क्षेत्र (Alcohol Restricted Area) बिहार में शराब की खेप पहुंचाने के लिए तस्कर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

लेकिन वहीं समय-समय पर Secret Information मिलने के बाद पुलिस भी कार्रवाई करके उनके मंसूबों को असफल कर रही है।

इसी कड़ी में मेदिनीनगर सदर थाना (Medininagar Sadar Police Station) पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली।

गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर मंगलवार को अमानत नदी सिंगरा पुल से बिहार के दो तस्करों को एक उजले रंग की स्कार्पियो में भरी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

स्कॉर्पियो से 35 कार्टून पर अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ शराब बरामद की गई है।

रामगढ़ से बिहार के अरवल ले जाई जा रही थी शराब

पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला है कि यह शराब झारखंड के रामगढ़ से बिहार के अरवल ले जाई जा रही थी।

और वहां ले जाकर इसे ऊंचे दामों में बेचने का प्लान था। दोनों शराब तस्करों ने बताया है कि पूर्व में भी इनके द्वारा रामगढ़ से बिहार शराब की खेप पहुंचाई गई थी। वहीं गिरफ्तार (Arrest) व्यक्तियों की निशानदेही पर शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार तस्करों में पटना दीघा के रामजी चक निवासी राहुल कुमार और दरभंगा जिले के मनिगाछी मऊबेहट निवासी गोविंद कुमार झा शामिल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker