झारखंड

खूंटी से सात उम्मीदवार मैदान में, 9 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

तकनीकी खमियों के कारण खूंटी संसदीय (khunti Parliamentary) से नामांकन पत्र दािखल करने वाले 16 अभयर्थियों में से नौ प्रत्याशियों का नामांकन संविक्षा के बाद रद्द कर दिया गया औ उनके चुनाव लड़ने के मंसूबे पर पानी फिर गया।

Candidates from Khunti: तकनीकी खमियों के कारण खूंटी संसदीय (khunti Parliamentary) से नामांकन पत्र दािखल करने वाले 16 अभयर्थियों में से नौ प्रत्याशियों का नामांकन संविक्षा के बाद रद्द कर दिया गया औ उनके चुनाव लड़ने के मंसूबे पर पानी फिर गया।

जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान सात अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र योग्य पाये गये। नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अयोग्य घोषित कर दिये गये।

संविक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों में Arjun Munda, काली चरण मुंडा, सावित्री देवी, बबीता कच्छप, अर्पणा हंस, बसंत कुमार लोंगा, निर्दलीय और Pastor Sanjay Kumar Tirkey, निर्दलीय शमिल हैं। संविक्षा में अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों में सोमा मुंडा, अबुआ झारखंड पार्टी, जयपाल मुंडा, भागीदारी पार्टी (पी), समडोम गुड़िया, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सामुएल पूर्ति, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, थॉमस डांग, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (Democratic), प्यारा मुंडू, झारखंड पार्टी, काशी नाथ सांगा, लोकहित अधिकार पार्टी, सुबोध पूर्ति, निर्दलीय और अहलाद केरकेट्टा, निर्दलीय शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker