झारखंड

लोहरदगा DC ने बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

लोहरदगा: DC Dr. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

बैठक में निर्देश दिया गया कि जिन बैंक प्रबंधकों (Bank Managers) द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं, उन पर कार्रवाई के लिए राज्य स्तर के अथॉरिटी को लिखें।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जिला के प्राप्त लक्ष्य और उसके आलोक में प्राप्त आवेदनों पर बैंकों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी थे मौजूद

समीक्षा में जिला उद्योग केंद्र (Industry Center) के द्वारा बैंकों में अग्रसारित कुल 384 आवेदनों पर बैंकों की ओर से की गई कार्रवाई संतोषप्रद नहीं पायी गई।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Employment Generation Program) अंतर्गत अग्रसारित आवेदनों को लोहरदगा जिला में बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में रिजेक्ट किया जा रहा है जो कि सरकार की भावना के विरुद्ध है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker