झारखंड

लोकसभा का उम्मीदवार बनने के बाद मां छिन्नमस्तिका के दरबार में मनीष, अभी से…

हजारीबाग लोकसभा (Hazaribagh Lok Sabha) क्षेत्र से BJP के उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने चुनावी बिगुल बजने से पहले ही जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।

Lok Sabha Election 2024: हजारीबाग लोकसभा (Hazaribagh Lok Sabha) क्षेत्र से BJP के उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने चुनावी बिगुल बजने से पहले ही जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।

जिले के बाद रविवार को वे Ramgarh पहुंचे और सबसे पहले रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार में मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने रामगढ़ जिले में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है।

पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मां भगवती से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

रक्षासूत्र बंधवाने के बाद उन्होंने मन्नत का धागा भी बांधा। मनीष जायसवाल ने कहा कि लोगों के सहयोग से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

इस दौरान BJP के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, वरीय जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, खिरोधर साहू, रंजीत पांडेय, युवा नेता राजीव जायसवाल, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर चौधरी, विजय जायसवाल, छोटन सिंह, संजय प्रभाकर, पंचम चौधरी, Dilip Singh, रमेश वर्मा, गणेश स्वर्णकार, अर्जुन वर्मा, बबली सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।

मनीष जायसवाल ने गोला प्रखंड क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान

रजरप्पा मंदिर में पूजा के बाद भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने Ramgarh Assembly क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गोला के रजरप्पा चौक एवं डीवीसी चौक उनका स्वागत किया गया।

BJP प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गोला प्रखंड अंतर्गत कुसुमडीह, पूरबडीह, हारूबेड़ा, सोनडिमरा, सिल्ली मोड़, बरलंगा, Kalinath Chowk, कामता एवं बरियातू गांव में लोगों से जनसंपर्क किया।

इस दौरान जगह-जगह महिलाओं एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा मनीष जायसवाल का स्वागत किया गया। गोला के बाद उनका काफिला दुलमी प्रखंड क्षेत्र पहुंचा। इस इलाके में भी वे लोगों से मिले और चुनाव में सहयोग करने की अपील की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker