लखनऊ के होटल में उज़्बेक महिला की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव

0
24
Lucknow Crime News
#image_title
Advertisement
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल के कमरे में उज़्बेकिस्तान की 43 वर्षीय महिला का शव (Women Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान एगंबरडीवा ज़ेबो (Egamberdiwa Zebo) के रूप में हुई है, जो दो मार्च को दिल्ली के एक युवक सतनाम सिंह (26) के साथ होटल में ठहरी थी।

कैसे सामने आया मामला?

पुलिस को आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर सूचना मिली कि विजयंतखंड स्थित होटल अतिथि इन के कमरा नंबर 109 में एक महिला बेहोश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सतनाम के जाने के बाद अकेली थी महिला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सतनाम पांच मार्च को होटल छोड़कर चला गया, जिसके बाद महिला अकेली रह रही थी। जब कई घंटों तक कोई गतिविधि नहीं दिखी, तो होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला और महिला को बेहोश पाया।

जांच जारी, मौत का कारण अज्ञात

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत कैसे हुई, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस होटल के CCTV फुटेज खंगाल रही है और सतनाम सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।