ऑटो

महिंद्रा ने उतारा Bolero Neo का लिमिटेड एडिशन

मुंबई: Mahindra & Mahindra ने देश में नई महिंद्रा बलोरो नियो (Mahindra Bolero Neo) को लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) को पेश कर दिया है।

नई बलोरो नियो लिमिटेड एडिशन को 11.50 लाख की कीमत पर उतारा गया है। यह एडिशन मौजूदा Neo के टॉप स्पेक N10 मॉडल पर बेस्ड है।

कंपनी ने मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें कई सारे कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए हैं। बदलावों के चलते इसकी कीमत एन 10 वेरिएंट की तुलना में 29000 रुपए ज्यादा हो गई है जबकि N10 (ओ) की तुलना में 78000 रुपए कम है।

महिंद्रा ने उतारा Bolero Neo का लिमिटेड एडिशन Mahindra launches limited edition of Bolero Neo

 

नियो में 100 डीज़ल इंजन दिया गया

इस नए लिमेडेट एडिशन में नए फॉग लाइट्स हेडलैप्स इंटीग्रेटेड LED DLRS और एक स्पेयर व्हील दिया गया है।

इसके केबिन में डुअल-टोन लैदर सीट्स हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स सिल्वर कलर में सेंटर कंसोल सेकेंड और फसर्ट रो पेसेंजर के लिए ऑर्मरेस्ट (Armrest) दिया गया है।

नियो लिमिटेड एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम रिर्वस पार्किंग क्रूज़ कंट्रोल महिंद्रा ब्लूसेंस क्नेक्टिविटी ऐपस्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल को शामिल किया गया है।

इन अपडेट्स से अलावा इसमें कोई भी मकैनिकल अपडेट्स नही किए गए हैं। बलेरो नियो में मौजूदा 1.5 लीटर एमहॉक 100 डीज़ल इंजन दिया है जो 100 BHP की पावर और 260 NM का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5-Speed Manual Transmission) के साथ जोड़ा गया है।

महिंद्रा ने उतारा Bolero Neo का लिमिटेड एडिशन Mahindra launches limited edition of Bolero Neo

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker