Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और बेहतर व आधुनिक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।
जिले में जल्द ही 6 मंजिला (जी प्लस-6) बहुमंजिला पुलिस भवन (Multi-Storey Police Building) का निर्माण शुरू होगा। यह भवन सदर थाना के पास फोरलेन बाइपास के किनारे बनाया जाएगा।
इस परियोजना पर लगभग 17.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रशासन का मानना है कि इस भवन के बन जाने से पुलिस सेवाएं अधिक संगठित और प्रभावी हो सकेंगी।
एक ही परिसर में चार विशेष थाने
इस नए बहुमंजिला पुलिस भवन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें चार अलग-अलग पुलिस इकाइयों को एक ही परिसर में स्थापित किया जाएगा। इनमें साइबर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शामिल हैं।
भवन के पहले तल पर साइबर थाना, दूसरे तल पर महिला थाना, तीसरे तल पर SC-ST थाना और चौथे तल पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट संचालित होगी। इससे आम लोगों को अलग-अलग स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा और सभी जरूरी सेवाएं एक ही जगह मिल सकेंगी।
समन्वय और सुविधा में होगा सुधार
इस बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण से पुलिस विभाग के कामकाज में बेहतर तालमेल स्थापित होगा। पीड़ितों को एक ही छत के नीचे संबंधित विभाग से मदद मिल सकेगी, जिससे मामलों का निपटारा भी तेजी से हो पाएगा। इसके साथ ही भूमि की बचत होगी और अलग-अलग भवन बनाने में आने वाली लागत भी कम होगी।
अभी अलग-अलग जगहों पर चल रहे हैं थाने
वर्तमान समय में साइबर थाना पलामू जिला स्कूल के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में संचालित हो रहा है। महिला थाना शहर थाना परिसर में है, जबकि SC-ST थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सदर थाना परिसर से कार्य कर रहे हैं। नए भवन के बनने के बाद ये सभी इकाइयां एक ही स्थान पर शिफ्ट हो जाएंगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन
प्रस्तावित पुलिस भवन में आधुनिक कार्यालय, बैठक कक्ष, रिकॉर्ड रूम और सुरक्षा मानकों के अनुरूप संरचना बनाई जाएगी। पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
हर फ्लोर पर थाना प्रभारी कक्ष, सिरिस्ता, महिला व पुरुष हाजत, कैंटीन और गोपनीय शाखा के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे। भवन के चारों ओर Boundary Wall भी बनाई जाएगी।
अगले महीने से शुरू हो सकता है निर्माण
इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रांची के एक संवेदक को निर्माण कार्य सौंपा गया है। जिला प्रशासन ने आवश्यक भूमि भी उपलब्ध करा दी है।
संवेदक के अनुसार, अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है। यह भवन पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।




