भारत

ममता के भतीजे अभिषेक की पत्नी को सीबीआई ने कोल स्मगलिंग केस में पूछताछ के लिए किया तलब : सूत्र

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

राज्य में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) की एक टीम आज अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक, कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन जारी किया गया है।

सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी अभिषेक की पत्नी रुजीरा नरूला को ही समन दिया गया है और उन्हें आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अभिषेक को सम्मन अभी नहीं दिया गया है। नरूला से पूछताछ के बाद अभिषेक को जल्द ही समन दिया जाएगा।

ऐसा पहली बार है जब कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने एक्‍शन लिया और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची।

सीबीआई का टीम जब अभिषेक के घर पहुंची तो वह और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। हालांकि हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके की बैरिकेटिंग कर दी है।

बता दें कि कोयला के अवैध खनन और तस्‍करी के मामले में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है।

इस मामले में जयदेव मंडल और लंबे समय से फरार चल रहे कोयला माफिया अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकाने भी सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही रेड डाली थी।

इस दौरान सीबीआई ने कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान, और बांकुड़ा में तलाशी अभियान चलाया था।

सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई के दौरान मंडल, माजी और अमिया स्टील नामक एक कंपनी के परिसरों में तलाशी ली थे।

इससे पहले सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही कोयला तस्करी के मामले में कारोबारी और युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के तीन आवासों पर छापेमारी की थी।

छापे के दौरान सीबीआई को कोई भी घर पर नहीं मिला था, जिसके बाद विनय मिश्रा समेत अन्‍य सभी के नाम पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।

कई बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भी हाजिर न होने पर विनय मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है।

सीबीआई ने इस मामले में अनूप माजी उर्फ लाला की संपत्तियों को जब्त करने के लिए हाई कोर्ट में अपील की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker